
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नारियल किसानों को सौगात
नईदिल्ली [ महामीडिया]केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में नारियल किसानों को तोहफा दिया है। बैठक में कोपरा (सूखा नारियल) निर्माण करने वाले किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। कैबिनेट ने कोपरा की MSP को 375 रुपये से ज़्यादा बढ़कर 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी।