मॉस्को (महामीडिया) फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं। अंतिम-आठ के मुकाबलों में ब्राजील, इंग्लैंड, बेल्जियम, क्रोएशिया, उरुग्वे, स्वीडन, फ्रांस और मेजाबन रूस की टीमें मैदान पर जीतेने के इरादे से उतरेंगी। यह मुकाबले यह निश्चित करेंगे कि कौन सी टीम दमदार है। यह मुकाबले फ्रांस बनाम उरुग्वे, ब्राजील बनाम बेल्जियम, स्वीडन बनाम इंग्लैंड और रूस बनाम क्रोएशिया के बीच होंगे। आज के मुकाबले में फ्रांस का मुकाबला उरुग्वे से होगा। वहीं दूसरा मुकाबला ब्राजील और बेल्जियम के बीच होगा।