कोच्चि (महामीडिया) इंडियन सुपर लीग फुटबाल मैच में मुंबई ने केरल को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। केरल ने अपने घरेलू मैदान पर आक्रमकता दिखाई और इसका फायदा उठाकर हालीचरण नारजारे ने 24वें मिनट में गोल कर दिया। मुंबई पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सकी। मुंबई पर लगातार दो मैचों में हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मुंबई की ओर से प्रांजल ने दूसरे हाफ के 64वें मिनट में गोल कर केरल ब्लास्टर्स को बराबरी पर रोक दिया।