नई दिल्ली (महामीडिया) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी का असर देश में भी हुआ है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जहां एक ओर पेट्रोल सभी महानगरों में 5 पैसा प्रति लीटर तक महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमतों में 6 से 7 पैसा प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 70.33 रुपये, 75.97 रुपये, 72.44 रुपये और 73.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 65.62 रुपये, 68.71 रुपये, 67.40 रुपये और 69.32 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।