रायपुर (महामीडिया) छत्तीसगढ़ में महाधिवक्ता पद का विवाद और भी ज्यादा गहराता जा रहा है। महाधिवक्ता कनक तिवारी का कहना है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और वे इस बात पर दृढ़ता के साथ खड़े हैं। सरकार उन्होंने बल पूर्वक पद से हटाने की कोशिश कर रही है।कामकाज को लेकर उन्होंने किसी भी प्रकार की असमर्थता नहीं जताई है। इन बातों को लेकर वे रविवार को राजभवन पहुंचे। उन्होंने यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और बताया कि राज्य सरकार उन्हें बलपूर्वक पद से हटाने की कोशिश कर रही है।कनक तिवारी का कहना है कि महाधिवक्ता अपने पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंपते हैं और राज्यपाल द्वारा ही इसे स्वीकार या अस्वीकार किया जाता है।