लखनऊ (महामीडिया) चुनावी सीजन में पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है. सपा और बसपा के बीच भी गठबंधन टूटने की कगार पर है। दोनों दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। वही दूसरी और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी सियासी घमासान तेज होता नजर आ रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाल ही में अखिलेश यादव, मायावती और सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा था कि अखिलेश यादव का कंट्रोलर नरेंद्र मोदी जी के हाथ में है. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा था कि हमने उत्तर प्रदेश में ऐसे उम्मीदवार खड़े किए हैं जो बीजेपी का वोट कटेंगे.