नई दिल्ली (महामीडिया) लगातार 6 दिनों से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज स्थिर हैं। आज पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.23 रुपये, 73.47 रुपये, 76.91 रुपये और 74.01 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं डीजल के दाम भी चारों महानगरों में यथावत क्रमश: 65.56 रुपये, 67.48 रुपये, 68.76 रुपये और 69.36 रुपये प्रति लीटर हैं।