दिल्ली (महामीडिया) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बोरोजगारी के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। वहीं दूसरी ओर देखे तो गुजरात बेरोजगारी में सबसे के मामलो में सबसे बेहतर है। दिसंबर 2018 में खत्म तिमाही में राज्य में सबसे ज्यादा करीब 16 फीसदी की दर से बोरोजगारी दर्ज की गई है। ये आंकड़े मई 2019 के आखिर में जारी किए गए हैं।
पूरे देश की बात करें इस दौरान बेरोजगारी की दर अक्तूबर से दिसंबर तिमाही के बीच 9.9 फीसदी रही है। वहीं ठीक पिछली तिमाही यानी जुलाई से सितंबर 2018 के बीच ये आंकड़ा महज 9.7 फीसदी रहा है। आंकड़ों में सभी राज्यों की बात करें तो युवाओं में बेरोजगारी का असर ज्यादा देखने को मिला है। साथ ही पुरुषों के मुकाबले महिलाएं भी ज्यादा प्रभावित हुई हैं। पुरुषों में कुल बेरोजगारी का आंकड़ा दिसंबर तिमाही में जहां 9.2 फीसदी रहा है वहीं महिलाओं में ये आंकड़ा बढ़कर 12.3 हो गया।
अक्तूबर- दिसंबर 2018 तिमाही में बेरोजगारी
उत्तर प्रदेश 15.8%
ओडिशा 14.2%
उत्तराखंड 13.6%
जम्मू-कश्मीर 13.5%
बिहार 13.4
दिल्ली 11.8%
गुजरात 4.5%
कर्नाटक 5.9%
असम 6%
पंजाब 7%
छत्तीसगढ़ 7.8%
पश्चिम बंगाल 8%