नई दिल्ली (महामीडिया) देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और गृहसचिव मौजूद भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, बैठक में कश्मीर के साथ पश्चिम बंगाल के हालात पर चर्चा हो रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसा को लेकर माहौल काफी गर्म है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में भी हलचल तेज है। आज बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी पीएम मोदी से मिलने वाले हैं। तो वहीं गृह मंत्रालय ने हिंसा को लेकर ममता सरकार से रिपोर्ट तलब की है।