नई दिल्ली (महामीडिया) अब जर्जर कोच वाली पैसेंजर ट्रेनों के दिन लदने वालें हैं। इसके जगह अब रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट वाली ट्रेन चलेंगी। लोकल ट्रेन की तरह हर स्टेशन पर स्टॉपेज होने के बावजूद सुपर फास्ट ट्रेन की रफ्तार से चलेगी। प्रत्येक कोच सेल्फ प्रोपेल्ड इलेट्रिक इंजन वाली अंडरस्लंग तकनीक पर तैयार की गई है। यानी इस ट्रेन के कल-पुर्जो की फिटिंग कोच के नीचले हिस्से में की गई है। चेन्नई स्थित इंटीग्रल रेल कोच फैक्ट्री ने एरोडायनेमिक ईएमयू ट्रेन तैयार कर ली है। इस ट्रेन का ट्रायल रन का पूरा खाका रेल मंत्रालय ने तैयार कर लिया है। पश्चिमी रेलवे में इस ट्रेन का ट्रायल रन जल्द ही पूरा किया जाएगा। 12 कोच वाली इस ट्रेन में उन तकनीकों का प्रयोग किया गया है जैसे ट्रेन-18 में किया गया था। इसकी औसत रफ्तार सामान्य ईएमयू ट्रेनों से 40-50 प्रतिशत तक अधिक होगी। ईएमयू ट्रेन का पंखा व लाइट सौर ऊर्जा चलेगा।