नई दिल्ली (महामीडिया) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें वर्ल्ड कप से ही बाहर होना पड़ा है। धवन के कवर के रूप में ऋषभ पंत इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इस खबर की पुष्टी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की। धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुये थे। धवन की चोट जल्द ठीक नहीं हो पाएगी जिसकी वजह से वो वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं।