नयी दिल्ली (महामीडिया) संसद का संयुक्त सत्र शुरू हो चुका है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार के एक खास प्रस्ताव का भी जिक्र किया। इस प्रस्ताव के लागू होने के फायदा 30 करोड़ लोगों तक पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के तहत, स्वरोजगार के लिए लगभग 19 करोड़ लोगों को लोन दिए गए हैं। इस योजना का विस्तार करते हुए अब 30 करोड़ लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि मुद्रा लोन का अब 11 करोड़ अतिरिक्त लोगों तक फायदा पहुंचने की उम्मीद है।