नई दिल्ली (महामीडिया) ऑटोमोबाइल सेक्टर वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट के चलते मंदी के दौर से गुजर रहा है। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान अपने विभिन्न विनिर्माण संयंत्रों में 8 से 14 दिनों तक उत्पादन बंद रखने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, उसने यह कदम उत्पादन और अपनी बिक्री के बीच संतुलन बैठाने के लिए उठाया है।
कंपनी ने उत्पादन स्थगित करने की घोषणा ऐसे समय की है जबकि उद्योग बिक्री में गिरावट के सबसे लंबे दौर से गुजर रहा है। कंपनी ने कहा है कि उत्पादन बंद करने से बाजार में वाहनों की उपलब्धता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त इनवेंट्री उपलब्ध है।
बता दें कि, देश में ऑटो उद्योग पिछले कुछ महीनों से मंदी के दौर से गुजर रहा है और इसकी प्रमुख वजह तरलता की कमी, वाहनों पर उच्च जीएसटी दर और महंगा ऋण हैं।