नई दिल्ली [ महामीडिया ] हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते भाखड़ा डैम के चारों फ्लड गेट खोल दिए गए हैं । भाखड़ा डैम की गोविंद सागर झील से 50000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, अभी भाखड़ा डैम का जलस्तर 1674 फीट है, जोकि 1682 फीट तक बढ़ाया जा सकता है । दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है, जिसके चलते भाखड़ा डैम के चारों फ्लड गेट खोल दिए गए हैं और डैम से 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है । ऐसे में पंजाब में कहीं न कहीं यह पानी बाढ़ के हालात निर्मित कर सकता है और यही कारण है कि सतलुज दरिया के किनारे बसे पंजाब के गांवों में डर का माहौल है । वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका के चलत प्रदेश के कुछ जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया जा चुका है, जिनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी शामिल हैं ।