बाड़मेर (महामीडिया) राजस्थान के बाड़मेर जिले में चौहटन पहाड़ी हिल टॉप सड़क से वायुसेना का ट्रक गिर गया. जिससे तीन जवानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस ट्रक में कुल आठ जवान सवार थे। जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में बुधवार को टॉप हिल से एक वायुसेना का ट्रक गुजर रहा था। तभी संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस दौरान ट्रक में सवार तीन जवान मौत के मुंह में समा गए। घटना की जानकारी के बाद चौहटन पुलिस व एयरपोर्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पहाड़ी से निकालकर चौहटन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को खाई से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।