भोपाल (महामीडिया) मध्य प्रदेश में लगातार मानसून सक्रिय है जिसके चलते इंदौर शहर में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश में हुई तेज बारिश से कई शहरों की सड़कें जलमग्न हो गई। वहीं कई नाले उफान पर थे। सडक़ों पर इतना अधिक पानी भर गया जिससो लोगों को आवागमन में दिक्कत होने लगी। इंदौर में भी झमाझम बारिश होने से हालात खराब हो गए। वहीं, विदिशा में मूसलाधार बारिश होने से शहर की कई बस्तियों में 3 से 4 फीट पानी भर गया है। बेतवा नदी उफान पर है और विदिशा शहर का अन्य क्षेत्रों से सडक़ संपर्क टूट चुका है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें गुना, अशोकनदर, सागर, दमोह, छतरपुर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, होशंगाबाद जिले में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।