पठानकोट (महामीडिया) भारतीय वायुसेना कल पठानकोट एयरबेस पर आठ अपाचे हेलिकॉप्टरों को तैनात करेगी। यह फैसला पठानकोट एयरबेस के रणनीतिक महत्व को देखते हुए लिया गया है। यह एयरबेस पाकिस्तानी सीमा के करीब स्थित है। वायुसेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए लांचिंग समारोह का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथी के तौर पर वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ शामिल होंगे।
बता दें कि, एएच-64ई अपाचे दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है। इसे अमेरिकी सेना भी इस्तेमाल करती है।