लंदन [ महामीडिया ] ब्रिटेन में रहने वाले कश्मीरियों ने भारत प्रशासित कश्मीर में जारी प्रतिबंधों के ख़िलाफ बुधवार को लंदन में विरोध प्रदर्शन किया । इसे 'फ़्रीडम मार्च' का नाम दिया गया. शुरू में यह मार्च शांतिपूर्ण था लेकिन भारतीय उच्चायोग के पास पहुंचकर इसने उग्र रूप ले लिया । प्रदर्शनकारियों ने वहां पत्थर, अंडे, टमाटर और जूते-चप्पल फेकें. प्रदर्शनकारियों ने वहां स्मॉग बम और बोतलें फेकीं और भारतीय उच्चायोग की खिड़कियां तोड़ने की कोशिश की । भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें खिड़की का कांच चटका हुआ है । इस मामले में दो लोग गिरफ़्तार किए गए हैं।