नई दिल्ली (महामीडिया) भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच सरकार ने वायुसेना की ताकत बढ़ाने वाला बड़ा फैसला किया है। मोदी सरकार ने 5,000 करोड़ रुपए की लागत से स्वदेशी आकाश वायु रक्षा मिसाइलों की 6 स्क्वाड्रन की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन्हें पाकिस्तान और चीन सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने हाल ही में इस परियोजना को हरी झंडी दी थी। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी वायुसेना को दी।