नई दिल्ली [महामीडिया ] संशाधित माटर वाहन कानून लागू हाने के महज चार दिन में हरियाणा और ओडिशा में 1.41 कराड़ रुपए के चालान काटे गए। ओडिशा माटर वाहन विभाग के अनुसार चार दिन में 4080 चालान काटे गए। इनसे कुल 88.90 लाख रुपए का जुर्माना एकत्रित हुआ। इस दौरान 46 वाहन जब्त भी किए गए हैं। दूसरी तरफ हरियाणा में ट्रैफिक नियमों वालों का उल्लंघन करने वालों के 343 चालान काटे गए। इनसे 52.32 लाख रुपए जुर्माना एकत्रित हुआ है ।