महासमुंद [ महामीडिया ] केंद्रीय विद्यालय महासमुंद की प्रतिभाशाली छात्रा श्रीजल चंद्राकर चांद पर चंद्रयान-2 की लैंडिंग करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देखी। बैंगलुरु के इसरो मुख्यालय में सात सितंबर को पीएम की मौजूदगी में 'चांद पर चंद्रयान-2 की लैंडिंग' को लाइव दिखाया गया। इस दौरान इसरो के ऑडिटोरियम में पीएम मोदी के साथ वैज्ञानिकों की टीम और देशभर से चयनित 50 बच्चे और उनके पालक मौजूद रहे। श्रीजल का परिवार इस सुखद अवसर के लिए बैंगलुरु में था ।