नई दिल्ली (महामीडिया) पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में भारत ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताता कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस देने से इन्कार कर दिया है। इस तरह पाकिस्तान आईसीजे के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है।