नई दिल्ली (महामीडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं। 22 सितंबर को ह्यूस्टन में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के मौजूदगी की संभावना है।
बता दें कि पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। 'हाउडी' 'हाऊ डू यू डू' (आप कैसे हैं) का संक्षिप्त रूप है। इस कार्यक्रम में अन्य अमेरिकी राजनेताओं के भी भाग लेने की संभावना है। मोदी की रैली में ट्रंप का शामिल होना पाकिस्तान के लिए ऐसे समय में एक झटका होगा, जब वो लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ आवाज उठा रहा है।