लखनऊ (महामीडिया) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सत्ता संभाले आज ढाई साल पूरे हो गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों को बताया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार के टीम वर्क के साथ राज्य सरकार ने काम किया जिसके परिणाम दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जाति, धर्म से ऊपर उठकर सभी की भलाई के लिए काम किया है।
सीएम योगी ने कहा कि 14 साल बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार ने प्रदेश में मौजूद चुनौतियों को संभावनाओं में बदला। आज यूपी को लेकर लोगों का नजरिया बदल गया है।