मुंबई (महामीडिया) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू होने की खबर और जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला है। इस वजह से सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते दिखे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.62 अंक टूटकर 38,593 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 148 अंक गिरकर 11,440 के स्तर पर रहा. कारोबार में आईटी को छोड़ सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा।
कारोबार के अंत में बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बड़ी गिरावट रही। एसबीआई के शेयर 7.37 फीसदी टूट गए तो वहीं यस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक में भी बड़ा नुकसान हुआ। इसके अलावा ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स को 6 फीसदी का नुकसान हुआ।