चैन्नई (महामीडिया) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अनौपचारिक बैठक के लिए आज तमिलनाडु के ममल्लापुरम पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलिपुरम में चीनी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। शी चिनफिंग के स्वागत के लिए जहां महाबलिपुरम को दुलहन की तरह से सजा दिया गया है, वहीं ट्विटर पर चीनी राष्ट्रपति का तीखा विरोध शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में लोग ट्वीट कर चीनी राष्ट्रपति से 'फ्री हॉन्ग कॉन्ग' की मांग कर रहे हैं। बता दें कि हॉन्गकॉन्ग के लेकर दुनिया में कई जगह चीन की आलोचना हो रही है।
भारत में ट्विटर पर 'फ्री हॉन्ग कॉन्ग' टॉप टेन में ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि हांगकांग में कई महीनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए सरकार आपात शक्तियों का इस्तेमाल करने और नकाब पर पाबंदी लगाने के बारे में विचार कर रही है। इसी बीच हजारों लोगों ने नकाब पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सभी प्रदर्शनकारी बीजिंग समर्थक शासन द्वारा औपनिवेश काल के कानून के संभावित इस्तेमाल का विरोध कर रहे थे।