नई दिल्ली (महामीडिया) वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी से शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली। हालांकि, नरम पड़ती आर्थिक वृद्धि की चिंताओं को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख से कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में कुछ गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.21 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 40,356.69 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,895.45 अंक पर बंद हुआ।