नई दिल्ली [ महामीडिया ] संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। पिछले दो दिनों में हुई सर्वदलीय बैठकों में सरकार के अलावा लोकसभा और राज्यसभा स्पीकर्स ने सभी दलों में सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की थी । इसके बाद आज से संसद का यह सत्र शुरू हुआ । सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 2019 का आखिरी सत्र है और बहुत महत्वपूर्ण सत्र है। यह राज्यसभा का 250वां सत्र है। 26 नवंबर को संविधान दिवस है। इस सत्र में केंद्र सरकार कई अहम बिल पेश कर सकती है जिसमें नागरिकता बिल भी अहम है। 13 दिसंबर तक चलने वाले संसद के इस सत्र में 26 दिनों में 20 दिन सासंद सदन में होंगे जिसमें प्राइवेट मेंबर्स डे भी शामिल है।केंद्र सरकार संसद के इस सत्र में नागरिकता बिल पास करवाने की कोशिश में है जिसकी मदद से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले आए गैर मुस्लिमों को देश की नागरिकता दी जा सके। 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 47 विधेयक एवं प्रस्ताव संसद में रखे जाने हैं।