इस्लामाबाद (महामीडिया) वैश्विक राजनीति में पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय रहा जम्मू कश्मीर मुद्दा ना तो पाकिस्तान पचा पा रहा है ना ही वे मौकापरस्त शक्तियां पचा पा रही हैं जो भारत के वैश्विक शक्ति के रूप में नहीं देखना चाह रही हैं। इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला जब ब्रिटेन ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ जहर उगला।
दरअसल, पाकिस्तान के कराची में कश्मीर मुद्दे पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मलेन में ब्रिटिश राजनेताओं की भी भागेदारी रही। और आश्चर्य की बात यह रही कि सम्मलेन में भाग लेने वाले ब्रिटिश राजनेताओं ने भारत के खिलाफ हिंसा की वकालत कर दी।