नई दिल्ली (महामीडिया) सुप्रीम कोर्ट आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लगी पाबंदियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। ये याचिकाएं कश्मीर टाइम्स के एडिटर अनुराधा भसीन और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की ओर से दायर की गई हैं। इन याचिकाओं में राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की वैधता के साथ विभिन्न प्रतिबंधों को चुनौती दी गई है।
पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद लगी पाबंदियों के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। सर्वोच्च अदालत ने जम्मू-कश्मीर में अस्पतालों में इंटरनेट सेवाओं की बहाली की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा था। याचिकाओं में मांग की गई है कि अदालत सरकार को निर्देश दे कि राज्य के सभी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में इंटरनेट एवं लैंडलाइन टेलीफोन सेवाओं की त्वरित बहाली हो सके।