भोपाल। ( महामीडिया) राजधानी में अगले माह रोचक मोटो स्पोर्ट एक्शन देखने को मिलेगा। इसका आयोजन गल्फ आयॅल लुब्रिकेंट और स्पोर्ट्स क्रफट मिलकर कर रहे हैं। यह पहला ऐसा आयोजन होगा जो भारत में स्कूटरों को प्रोत्साहित करेगा। इस को लेकर 35 से ज्यादा राइडर्स ने ट्रायल इवेंट के लिए स्वीकृति दी है, जिसमें राइडर्स और उनके स्कूटरों को दमखम जांचा जाएगा। स्कूटर रैली 2017 के विजेता लाॅरियंस रेसिंग टीम के वेंकेटेश्वर शेट्टी ने भोपाल के आयोजन में आने हामी भर दी है, साथ ही अन्य प्रतिभागियों में स्कूटर स्पेशलिस्ट मुजफफरअली , सैयर आसिफ अली, शमीम खान, आशीष नायर, नाशिक के और औरंगाबाद के आकाश सतपुते, पुणे के पिंकेश ठक्कर, ई. शेखरन और मुम्बई के बिकी बोपराय और निधि शुक्ला शामिल हैं। स्पोर्टक्राफट के श्रीकांत करानी ने बताया कि देश में पहली बार ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। गल्फ आॅयल लुब्रिकेन्टस इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि चावला ने कहा कि यह देश में अपने तरह का अनूठा और एंडयूरेंस रेसिंग इवेंट होगा। इस आयोजन में पीएम 210-सीसी -4 स्ट्रोक ग्रुप बी श्रेणी में टीवीएस रेसिंग टीम और इन्ही की तरह से 210-सीसी -4 स्ट्रोक ग्रुप बी श्रेणी में टीवीएस रेसिंग टीम से आए हैं। वाहनों की जांच एवं ब्रीफिंग 9 सितंबर को होगी। 10 सितंबर को सुबह 10 बजे से इवेंट आयोजित होगा।
प्रतियोगिता निम्न समूहों और क्लासिफिकेशन्स में होगी
110 सीसी तक के स्कूटर 2 स्ट्रोक ग्रुप सी
11 सीसी तक के स्कूटर 4 स्ट्रोक ग्रुप सी
110 से 160 सीसी तक के स्कूटर 4 स्ट्राक ग्रुप सी
110 सीसी से 160 सीसी तक के स्कूटर 2 स्ट्रोक ग्रुप सी