न्यूयॉर्क (महामीडिया)अमेरिका की सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेरेना 31वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं, जहां अब उनका सामना जापान की 20 वर्षीया नाओमी ओसाका से होगा।सेरेना ने सेमीफाइनल में लातविया की एनस्तिसिया सेवस्तोवा को 6-3, 6-0 से हरा दिया। यूएस ओपन में यह उनका 9वां फाइनल होगा। खिताब के लिए सेरेना अब जापान की ê >>और पढ़ें