पेरिस। पेरिस की लाल बजरी पर शनिवार को जब रोमानिया की सिमोना हालेप और लातविया की येलेना ओस्तापेंको फ्रेंच अोपन के खिताबी मुकाबले में उतरेंगी तो इतिहास बनना तय है। सिमोना यदि जीती तो यहां 40 साल बाद अपने देश के लिए ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनेंगी। वहीं ओस्तापेंको जीत की स्थिति में यह करिश्मा करने वाली अपने देश की पहली टेनिस स >>और पढ़ें