मुंबई (महामीडिया) मुंबई में लगतार हो रही बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बदलापुर वनगानी के बीच महालक्ष्मी ट्रेन बुरी तरह से फंस गई है। इस पर करीब 700 यात्री सवार है। जबकि, चारों तरफ पानी लबालब भर चुका है, ऐसे में इन लोगों की सांस अटकी हुई है। एनडीआरएफ ने कहा कि महालक्ष्मी एक्सप्रेस से अब तक 117 लोगों को बचाया जा सका है, जिनमे महिला
>>और पढ़ें