लंदन (महामीडिया) धरती पर भले ही 4जी नेटवर्क हर किसी की जद में न हो, लेकिन साल 2019 तक चंद्रमा पर 4जी नेटवर्क मिलने लगेगा। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अगले साल तक मोबाइल कंपनी नोकिया की मदद से चंद्रमा पर 4जी नेटवर्क मुहैया कराने की योजना बना रही है।यह ऐतिहासिक घटना इंसान के चंद्रमा पर 50 साल बाद कदम रखने के मौके पर होने जा रही है। गौरतलब है कि नासा के अंतरि
>>और पढ़ें