लखनऊ (महामीडिया) अंतरिक्ष में बने दुनिया के पहले देश असगार्दिया का मुखिया ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में चुन लिया गया। इस देश के पहले प्रमुख बनने का सौभाग्य रूसी वैज्ञानिक, अरबपति और समाज सेवी इगोर आशुर्बेली को मिला है। इगोर के शपथग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के राजनयिक, शोधकर्ता, इंजीनियर और विधि विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
>>और पढ़ें