काबुल (महामीडिया) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो बम धमाकों में 29 लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। काबुल के शशदारक क्षेत्र में दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब लोग पहले हुए धमाके के पीड़ितों की मदद कर रहे थे। इस धमाके में 7 पत्रकारों की भी मौत हो गई है. धमाके में कई पुलिस अधिकारी भी घायल हैं. काबì >>और पढ़ें
नई दिल्ली (महामीडिया) 70 साल पहले एक मुल्क के दो टुकड़े हुए. इसके बाद पूरे 70 साल तक उत्तर कोरिया के किसी शासक ने कभी दक्षिण कोरिया की सरजमीन पर कदम तक नहीं रखा और 70 साल बाद 27 अप्रैल को जब दोनों मुल्क के नेताओं ने पहली बार हाथ मिलाया तब दोनों के हाथ तो एक-दूसरे के हाथों में थे, मगर कदम तब भी दोनों के अपने-अपने मुल्क में थे. बाद में दोनों के कदम एक-दूसरे की सरजमी >>और पढ़ें